मुम्बई । भारतीय जनता पार्टी के “घर घर चलो अभियान” के परिप्रेक्ष्य में मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी सब तक पहुंचाने के अनोखे प्रयास के अंतर्गत दहिसर की तेजतर्रार विधायक मनीषाताई चौधरी बोरीवली में वरिष्ठ पत्रकार लेखक अमित मिश्रा के निवास स्थान पर पहुंचीं।
यहां विधायक मनीषाताई चौधरी ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण से लेकर कश्मीर में धारा 370 हटाने से लेकर मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना , गरीब कल्याण योजना, उज्जवला गैस योजना, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना , हर घर जल योजना , सम्मान निधि और अटल पेंशन योजना सहित अनेकों सफल प्रयासों द्वारा देशवासियों के हित में कार्य किये हैं। यही मोदी सरकार की विशेष उपलब्धियां रहीं हैं। देश और देशवासियों के हित के लिए बड़ा विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में चांद-तारा बनकर चमक रहा है।
विधायक मनीषा ताई चौधरी ने आगे कहा कि ” सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास भारतीय जनता पार्टी का मिशन है ताकि देश तरक्की करे और हर नागरिक खुशहाल रहे। यही ” मोदी की गारंटी ” है जो महान भारतवर्ष को विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे ले जा रही है।
“घर-घर चलो” अभियान अन्तर्गत पत्रकार अमित मिश्रा के निवास पर हुई इस विशेष मुलाकात के अवसर पर विधायक मनीषाताई चौधरी के साथ पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल, वार्ड अध्यक्ष शशिकांत कदम, दीपक वोरा तथा राजन वोरा उपस्थित थे।
इस मुलाकात में हृदय मिश्रा, उत्तम सिंह, किरण सिंह, छाया सिंह तथा सुमित मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक पत्रकार अमित मिश्रा के निवास स्थान पर उपस्थित रहे।