मुम्बई। जैन कवि साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था जैन साहित्य संगम द्वारा प्रसिद्ध समाजसेविका डाॅ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाभिषेक समारोह मुम्बई के सोफिया काॅलेज ओडोटोरियम में गणमान्य अतिथियों व हजारों बालक-बालिकाओं की उपस्थित में हुआ । डाॅ. लोढा का जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतीकचिह्न, पदाभिषेक प्रशस्ति-पत्र, शाल, माला, नवकार उपरणा आदि द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढा के नाम की घोषणा की तो समारोह में उपस्थित हजारों श्रोताओं व विद्यार्थियों ने करतल हर्षध्वनि से अभिनंदन किया ।
जैन साहित्य संगम के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाभिषेक पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जैन मनोकामना ने उद्बोधन देते हुए कहा कि देश के दस राज्यों में जैन साहित्य संगम की शाखाएँ संचालित हैं और शीघ्र ही डाॅ. मंजू मंगलप्रभात लोढा के नेतृत्व में विदेश में इसका विस्तार किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि ‘जैन साहित्य संगम ‘के द्वारा भगवान महावीर के 2050वें जन्मकल्याणक वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में “कविता की शाम – भगवान महावीर के नाम कवि सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं । डाॅ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पदाभिषेक अवसर पर जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी” उदयपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयसिंह नाहटा जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज मनोकामना, राष्ट्रीय सहमंत्री अमित मरडिया संरक्षक व मध्यप्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन एवं हुक्मीचंद कोठारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *