ठाणे। डोंबिवली में 19 वां वार्षिक समारोह एवं बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कनौजिया समाज सेवा संघ, डोंबिवली के अध्यक्ष दिलीप कनौजिया व उनकी पूरी टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वाराणसी के जाने माने समाजसेवी, रक्तवीर व गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले कुलदीप कन्नौजिया रहे। रजक चेतना के वरिष्ठ संवाददाता कुलदीप कनौजिया, एडवोकेट विनोद कनौजिया ,संपादक जगदीश कनौजिया संवाददाता विनोद कनौजिया कार्याध्यक्ष विरार, एवं रजक चेतना के संपादकीय मंडल की तरफ से मोमेंटो शॉल देकर जोरदार स्वागत किया। कुलदीप कनौजिया ने कहा कि समाज की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वाराणसी ही नहीं जहां भी मुझे समाज सेवा का अवसर मिलता है मैं वहां बढ़ चढ़कर सेवा करने से पीछे नहीं हटता। खासकर व्यक्ति को शिक्षा,स्वास्थ्य आदि सेवाओं की जरूरत पड़ती है तो मैं लगातार सेवा से जुड़ा रहता हूं।उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। वही किसी व्यक्ति को जीवन देना सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य होता है। इस अवसर पर रजक चेतना पत्रिका के संपादक जगदीश कनौजिया ने उन्हें रजक चेतना पत्रिका देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम मे सपा नेता एवं रजक महासंघ मुम्बई के कोषाध्यक्ष दशरथ कनौजिया, रजक महासंघ मुम्बई के महासचिव जितेंद्र कनौजिया पूर्व हिंदी अधिकारी अवध बिहारी निर्मल सुरेश कनौजिया, रामआत्मा कनौजिया अध्यक्ष अखिल भारतीय धोबी समाज मुंबई,फिरतू कनौजिया,विनोद कनौजिया, रंजीत कनौजिया, वरिष्ठ शिक्षक गामा प्रसाद रजक व महासचिव अखिल भारतीय धोबी समाज मुंबई,विनोद कनौजिया, मूल चंद्र उर्फ छोटेलाल कनौजिया सूरत से रजक चेतना के वरिष्ठ संवाददाता फिरतू कनौजिया ,श्याम जीत कनौजिया अशोक कनौजिया, ,मंगीता होरीलाल माखन,मोहन फूलचंद कनौजिया,शिव नाथ शिवा कनौजिया, दिलीप कनौजिया,रामप्रसाद कनौजिया,राम अचल कनौजिया,सुरेश आर कनौजिया,मुकेश कनौजिया, छेदीलाल कनौजिया, नागेंद्र चौधरी ,कैलाश कनौजिया, योगेश कनौजिया, सुनील कनौजिया (विकास अधिकारी) दिनेश कनौजिया ,जिया लाल कनौजिया ,पूर्व उप प्रधानाध्यापक विष्णु प्रसाद कनौजिया,रजक चेतना के सह संपादक सुभाष रजक, वरिष्ठ संवाद दाता उषा कनौजिया डॉ रामाश्रय कनौजिया, समाज सेविका राधिका कनौजिया,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।