मुंबई। एक करोड़ नाभिक समाज नामक फेसबुक पटल महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व पर आधारित वक्तव्य सोमवार दिनांक 19 फरवरी 2024 को सायं 9 से 10 लाइव संपन्न हुआ।वक्ता के रूप में मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप मुख्य रूप से उपस्थित थे।दीप ने कर्पूरी ठाकुर के बचपन से लेकर शिक्षण,स्वतंत्रता सेनानी जननायक, समाजसेवी जननायक, पारिवारिक मुखिया के जननायक, राजनैतिक हिस्सेदारी और शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री पद का निर्वहन जैसे विषयों पर उत्कृष्ट प्रकाश डालते हुए यह सिद्ध कर दिया कि वास्तव में कर्पुरी जी को लोगों ने जननायक क्यों कहा ? इसके पूर्व विगत सप्ताह में उत्कृष्ट वक्ता के रुप में औरंगाबाद महाराष्ट्र से सोमनाथ सालुंखे उपस्थित थे जिन्होंने खूबसूरत वक्तव्य से जननायक के जीवन चरित्र को रखा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पटल के संस्थापक,महाराष्ट्र नाभिक परिवार के हितैषी समाजसेवी माधव भाले ने किया।माधव भाले ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के ऊपर वक्तव्य पूरे एक महीने चलेगा जिसमें देश के उत्कृष्ट वक्ता की उपस्थिति होगी।जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र पर आधारित उनके वेशभूषा,आचार-विचार को रखने के उपरांत दीप ने पटल पर उपस्थित श्रोता स्वजातिय बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।