भायंदर। आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूदे युवक को आरपीएफ की सक्रियता के चलते समय रहते अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जिससे उसकी जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को शाम 5 बजे साउथ यार्ड ड्यूटी स्टाफ ने निरीक्षक मदनलाल कटारिया को सूचना दिया कि मीरा रोड, भयंदर के बीच फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर लाइन पर कूद गया है, उक्त सूचना पर निरीक्षक मदनलाल कटारिया अपने स्टाफ के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। MSF ड्यूटी स्टाफ मयूर देशमुख व ब्रह्म वाणी ने बताया कि पास में ही तैनात शहर पुलिस नयानगर ,SIPF प्रमोद पाटिल व उनके स्टाफ ने एम्बुलेंस से ले जाकर नजदीक अस्पताल ‘’वी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’’ में एडमिट किया है बाद सहायक उप निरीक्षक शीतला प्रसाद सिंह अस्पताल में जाकर देखा तो बाहरी व्यक्ति इलाज जारी था उसका नाम पता पूछने पर नाम- शाहनवाज खान पुत्र इरशाद खान उम्र 32 वर्ष , रहवासी गौरव्वली ए विंग तुलिप हरकेश, एस के स्टोन जीसीसी क्लब हटकेश मीरा रोड पूर्व बताते हुए किसी लड़की द्वारा उसके साथ चीटिंग कर फसाया जाना बताया, इस कारण टेंशन में आकर ROB से छलांग लगा कर रेलवे लाइन पर कूद कर अपनी जान देना चाह रहा था भायंदर यार्ड में ऑन ड्यूटी MSF स्टाफ ने बड़ी ही सूझ बुझ के साथ उक्त बाहरी व्यक्ति को रेल ट्रेक से हटाकर जान बचाया हैं | जो बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं | प्रकरण की अग्रिम जांच जीआरपी वसई रोड द्वारा जारी है ।