मुंबई। महानगर मुंबई के साथ साथ राज्य के सभी भागों में नागरिकों हेतु स्वच्छ पानी एवं स्वच्छ वातावरण दिया जाए इस उद्देश्य से एस आई प्रशिक्षण अखिल भारतीय स्व-शासन संस्थान द्वारा सदैव प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है।उक्त संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा‌ एस.आय. विद्यार्थियों को जानलेवा बीमारियों से लेकर स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ पानी कैसे दिया जाए उसका भी प्रशिक्षण भांडुप वॉटर प्लांट और पेस्ट कंट्रोल विभाग अंधेरी के-पूर्व द्वारा दिया गया।मुंबई ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, एम.एन.राय ह्यूमन डेवलपमेंट कैम्पस,शिक्षक कॉलोनी, बांद्रा पूर्व एवं स्थानिक राज भवन अंधेरी पश्चिम के प्राचार्य डॉ. संतोष रेवणकर सर के मार्गदर्शन एवं प्रकाश गायकवाड़ के संयोजन में चल रहा है। प्रशिक्षण संयोजन मटकर सर एवं वैष्णवी राकेश सोनी मैडम के द्वारा किया गया।प्रशिक्षणकर्ता विनय कुमार शर्मा ने बताया कि वैष्णवी के दिशानिर्देश में प्रशिक्षण के लिए भांडुप वाटर पार्क का प्लांट दिखाया गया।किस तरह से पानी शुद्ध किया जाता है और नागरिकों को पीने के लिए किस तरह सप्लाई किया जाता है। स्वच्छ वातावरण और मलेरिया डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए प्रशिक्षक मटकर सर के दिशा निर्देश में अंधेरी के-पूर्व मलेरिया विभाग में पीसीओ डॉ राहुल गाडे एवं जेओ कीर्ति विलास भोसले,निलम दवे,जयवंत परुणेकर,शारदा प्रसाद यादव द्वारा दिया गया।उक्त एस.आई. प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट प्रशिक्षकों डॉ क्षिरशेकर,डॉ खडवडकर,डॉ बादिंवडेकर,डॉ.किरण कत्रा, डॉ प्रभु देशाई,डॉ पई और डॉ फ्रेंसी द्वारा दिया जा रहा है।जिसमें मुंबई के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं महानगर पालिका विभागों के इच्छुक कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *