मुंबई। बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण जी /उत्तर विभाग अंतर्गत राजर्षि शाहू नगर मनपा हिंदी शाला लेबर कैंप माटुंगा में शाला के द्वय वरिष्ठ आदर्श शिक्षकों का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक हवलदार सिंह ने किया।सर्व प्रथम शाला की संगीत शिक्षिका स्वाती सुर्वे द्वारा शालेय विद्यार्थियों के माध्यम से सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का स्वर तथा लय के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया। अतिथि परिचय तथा स्वागत एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी शाला के शिक्षक विशाल ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में जी/उत्तर विभाग की प्रशासकीय अधिकारी स्नेहलता डुंबरे , विभाग निरीक्षक शरद कुराडे, कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र, शिक्षक वेलफेयर अशोसिएशन के संस्थापक कामता सिंह चौहान , मुख्य शिक्षिका प्रेमा यादव , जयशंकर पांडेय, शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप राय, मनपा शिक्षक सहकारी बैंक के पूर्व डॉयरेक्टर तथा वर्तमान ज्वाइंट सेक्रेटरी ओम प्रकाश यादव ,राज्य पुरस्कृत शिक्षक माताचरण मिश्र ,धर्मराज यादव,अरविंद तिवारी , रामकुमार रॉय, पूर्व मुख्य शिक्षक वीरेंद्र सिंह , मुख्य शिक्षिका प्रमिला सिंह , सुभाष यादव, दिनेश सरियाम , विनय कुमार दुबे , दिनेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,हरेंद्र यादव , चेतराम गुप्ता ,शाला इमारत के अंग्रेजी ,मराठी तथा तमिल माध्यम की इंचार्ज शिक्षिका ने गौरवमूर्ति भोलानाथ मिश्रा तथा राजेंद्र प्रसाद यादवके व्यक्तित्व तथा कृतित्त्व के संदर्भ में अपने सारगर्भित मंतव्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मनपा शिक्षण विभाग के बहुसंख्यक मुख्य शिक्षकों,शिक्षकों इतर कर्मचारियों , समाजसेवियों , विद्यार्थियों तथा पालकों सहित गणमान्य विभूतियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लिया। शाला,आयोजन समिति तथा उपस्थित गणमान्य विभूतियों की तरफ से विभाग से विदा होने वाले दोनों विद्वान वरिष्ठ शिक्षकों का शाल ,श्रीफल पुष्प गुच्छ तथा उपहार की तमाम वस्तुएं प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन,गुण गौरव तथा स्वागत किया गया। मानपत्र का वाचन समाजसेवी मनपा शिक्षक श्री संतोष सिंह ने ओजपूर्ण शैली में किया। सेवा संपूर्ति समारोह का आयोजन ,नियोजन तथा क्रियान्वयन मुख्य शिक्षक श्री वकील कुमार जैसल तथा शाला परिवार के कुशल मार्गदर्शन में शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम का सुनियोजित संचालन कुशल कवयित्री तथा राज्य पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रीमती पूनम शिंदे ने व्यवस्थित ढंग से विनम्रतापूर्वक संपन्न किया जबकि उपस्थित अतिथियों के प्रतिआभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक श्री अरविंद सिंह ने वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *