जौनपुर। प्रा.वि. अहमदपुर विकास खण्ड मछलीशहर के प्रधानाध्यापक रामलौटन की हत्या विगत 24 फरवरी को उनके गांव के समीप बुलाकर कार से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में मृतक के परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने एवं धारा 302 न लगाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड के सैकड़ो शिक्षक एकत्रित होकर कोतवाली में हत्यारों की गिरफ्तारी एवं धारा 302 लगाए जाने सम्बन्धी ज्ञापन जो पुलिस अधीक्षक जौनपुर को नामित था दिया। मौके पर ही क्षेत्राधिकारी मछली शहर से जिलाध्यक्ष की वार्ता हुई वार्ता के क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय ने दो दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस दौरान अशेष नाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछलीशहर ने ज्ञापन लेते हुए शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को कहा।ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बी आर सी मछलीशहर पर आकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मृत शिक्षक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष न्याय मिलने तक अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर राजेश सिंह टोनी जिला उपाध्यक्ष प्रा.शि. संघ जौनपुर, शैलेन्द्र सिंह संयुक्त मंत्री प्रा.शि. संघ जौनपुर, उमेश यादव जिला उपाध्यक्ष, रोहित यादव अध्यक्ष प्रा.शि. संघ मछलीशहर, अखंड प्रताप सिंह, राजीव सिंह, दिलीप यादव, भैया लाल यादव, सुरेश कुमार यादव, शिव प्रसाद ललित, माहेश्वरी प्रसाद मिश्रा, कृष्णकांत, समोद गुप्ता, संजय कुमार, रामशंकर यादव, विपिन कुमार सिंह, सूर्यनाथ साहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।