मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र,प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र, आरसीएच स्वास्थ्य केंद्र,करीरोड स्वास्थ्य केंद्र,एन एम जोशी मार्ग स्वास्थ्य केंद्र,एम एच कंपाउंड स्वास्थ्य केंद्र,जिजामाता स्वास्थ्य केंद्र,वरली कोलीवाड़ा,एनयूएचएम स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्रों में रविवार दिनांक 3 मार्च 2024 से शुक्रवार दिनांक 8 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो खुराक दी जा रही है।जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वि.मोहिते के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चल रहा है। सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये,डॉ राजेश देवेंद्र,डॉ अमोल दरोई एवं समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों के सहायक चिकित्सा अधिकारियों के संयोजन में सं.नि. अन्वेषक विनयकुमार शर्मा, अमित कुमार शिंदे,किरण सोनावने, श्रेया जांभले,हिरा वसावे,उन्मेष कामतेकर,प्रतिक आंब्रे,ऋषिकेश कदम,पी.एच.एन. सुभदा वाणी, ए.एन.एम. प्रीति चौधरी,सुजाता परब,श्रेया मंगेश गमरे,सासमीरा पीएच एन रत्ना गावड़े,आशा सेविका अदिती अजय तटकरे,एमपीडब्ल्यू पाटील के साथ सभी कर्मचारियों एवं रोड पर जीवनयापन करने वाले नागरिकों के बच्चों हेतु संपूर्ण जी-दक्षिण परिक्षेत्र में चार से पांच डे-मोबाइल टीम कार्यरत हैं जिसके सहयोग से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान सफल बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *