मुंबई। लोकसभा चुनाव में देशव्यापी प्रचार के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई, संजय राऊत, अनंत गीते ,चंद्रकांत खैरे, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी जैसे अनेक बड़े चेहरों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे को उत्तर भारतीय युवा चेहरा के रूप में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। पहली बार शिवसेना ने किसी लोकप्रिय युवा उत्तर भारतीय चेहरे को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। पार्टी प्रवक्ता के रूप में आनंद दुबे ने राष्ट्रीय चैनलों पर जिस आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ लगातार पार्टी का पक्ष रखा, उसे देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस बारे में पूछे जाने पर आनंद दुबे ने कहा कि पार्टी ने ऊपर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वे शत प्रतिशत खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ढाई साल के स्वर्णिम कार्यकाल में मिली उपलब्धियां को वह जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे ।साथ ही जन्म देनेवाली माता के समान पाल पोषकर बड़ा बनाने वाली पार्टी को धोखा देने वाले लोगों को भी बेनकाब करने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी, नफरत से भी जनता जनार्दन को अवगत कराएंगे।