नालासोपरा: पालघर में श्री जे जे टी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर सुप्रसिद्ध साहित्यकार , शिक्षाविद व भाजपा मुंबई, महाराष्ट्र के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर दयानंद तिवारी का नागरिक सम्मान किया गया।इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक वंशनरायन मिश्रा (टिकोरी मिश्र), विभाग प्रमुख के,डी, शर्मा, जितेंद्र तिवारी इंस्पेक्टर, महेंद्र त्रिपाठी, नागेंद्र यादव , प्रमोद शुक्ला , श्रीमती आरती उपाध्याय , श्रीमती सृष्टि पांडेय, अंकुर शुक्ला संजय साव आदि गणमान्य उपस्थित थे।सम्मान समारोह बहुजन विकास आघाड़ी के जनसम्पर्क कार्यालय के परिसर ,ओसवाल नगरी नालासोपारा(ईस्ट)पालघर में पंडित महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर पंडित बंशनारायण मिश्र ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी के सम्मान से हम सभी का सम्मान बढ़ रहा है। वे आदर्श व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। के डी शर्मा ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी देश में एक सुप्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद के रूप में चर्चित है। आपके मार्गदर्शन में अभी तक 20 विद्यार्थियों को पीएचडी मिल चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ दयानंद तिवारी महाराष्ट्र के एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें महाराष्ट्र शासन का राज्य पुरस्कार और महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी का समीक्षा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। अभी तक डॉ दयानंद तिवारी की 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी आज एक प्रमुख स्तंभकार के रूप में भी जाने जाते हैं। महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित अखबारों में उनका जो स्तंभ प्रकाशित होता है हर लोग उसे पढ़ने के लिए बेताब रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *