मुंबई । बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ उत्तर विभाग अंतर्गत नाडकर्णी पार्क मनपा हिंदी शाला क्रमांक-1 वडाला के वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार सिंह की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन शाला संकुल सभागृह में संस्कृति संवर्धन मंच मुंबई के नियोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार सिंह ने किया।सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत शिक्षिका सुनीता भट्ट तथा संगीत शिक्षक नंदकुमार चव्हाण द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी तथा अतिथि परिचय एवं उनके स्वागत की भूमिका का निर्वहन शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप राय ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा शिक्षण विभाग के अधीक्षक किसन केंकरे , एफ उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े पाटील ,पूर्व विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड , प्रभारी विभाग निरीक्षिका मोहिनी कावले,पूजा पाटील एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने सत्कार मूर्ति अजय कुमार सिंह को उनकी उल्लेखनीय विभागीय सेवा तथा व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विश्लेषण करते हुए उनका गुण गौरव तथा स्वागत किया। सम्माननीय अतिथि के रूप में प्राचार्य उमाशंकर राजभर, पूर्व मुख्य शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, इमारत प्रमुख, किशोर जाधव , मुख्य शिक्षक भगवान भुसारा, सत्यप्रकाश चौबे, सुभाष यादव, सुजाता मालुंजे , नरगिश , मुख्य शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह , अरविंद कुमार पांडेय , जयशंकर पांडेय , गौरवमूर्ति के घनिष्ठ सहयोगी दिनेश कश्यप ,शिक्षक सभा के सह सचिव योगेंद्र सिंह ,कवि अजय कुमार पाल “अनामी” राज्य पुरस्कृत शिक्षक क्रमश:अरविंद कुमार तिवारी, रामकुमार राय,पूर्व शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा , महापौर पुरस्कृत पूर्व मुख्याध्यापिका लीलावती सिंह , आचार्या ,जसवंत कौर पड्डा , मुख्य शिक्षिका ऊषा पथनवार, जसपाल कौर , विश्वनाथ तिवारी , राजेश बारी , कमलाशंकर यादव, सत्यदेव यादव, मीता भट्टा चार्या ,अशोक कुमार भट्ट , उमाशंकर यादव, विनोद कुमार यादव,आनंद सिंह , भरत झांबरे, श्रद्धा जाधव , वीणा पाचपोर ,जानेश्वरी गाते,प्रिंस कुमार रंगारी, गौरव मूर्ति की विदुषी सुपुत्री एवं आयरलैंड में कार्यरत अभियंता सुपुत्र सचिन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ,मुख्यशिक्षकों शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों तथा सत्कार मूर्ति सगे -संबंधियों ने गौरवमूर्ति के सेवाकाल की सुखद अनुभूतियों, उनकी कर्तव्यनिष्ठा, शालीनता, विद्वता, विद्यार्थियों , विद्यालय तथा मनपा शिक्षण विभाग की प्रगति हेतु उनकी निष्ठा,लगन तथा समर्पण भाव एवं उपलब्धियों का विश्लेषण करते हुए उन्हें शाल , श्रीफल , पुष्पगुच्छ, मानपत्र तथा उपहार की अन्य वस्तुएं प्रदान कर उनका तथा उनकी अर्धांगिनी शांती सिंह का अभिनंदन तथा स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व शिक्षक वेडेकर ने मार्मिक विदाई गीत प्रस्तुत किया। मानपत्र का वाचन शिक्षक नवीन कारे मोरे ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार दुबे ने किया जबकि आभार प्रदर्शन शाला की मुख्य शिक्षिका स्नेहा शिंदे ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *