जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लॉक के रुस्तमपुर ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्व परिवार शांति एवं सर्वकल्याण की कामना से समापन हुआ। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान व्यास राहुल पांडे पाराशर महाराज ने व्यासपीठ से कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते हैं। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथा के समापन पर मुख्य यजमान रामतिर्थ राजदेव मिश्र, रामलखन मिश्र,रामबचन मिश्र के साथ राम भवन मिश्र , राम सुभाग मिश्र , आचार्य राम निरंजन मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मिश्र , विरेंद्र मिश्र , जितेंद्र , कृष्ण , अशोक , आशीष , मनीष , मुकेश , राहुल , अमन , उमेश , समेत परिवार समेत अन्य बुजुर्ग , महिलाए , युवा समेत बच्चे उपस्थित रहें । कथा की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की समाप्ति हवन व भंडारे में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ,अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे, मुंबई के उद्योगपति विमलेश सिंह, सपा नेता रत्नाकर चौबे, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र मिश्र, सूर्यप्रकाश तिवारी, मुंबई फायर ब्रिगेड के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर आत्माराम मिश्र,
वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे , पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण पांडेय ,पत्रकार अंकित जायसवाल, पत्रकार संगम पांडेय, रणजीत सिंह गुड्डू,सुरेंद्र उपाध्याय, विमलेश शुक्ला, एडवोकेट दीनानाथ मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *