मुंबई। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाॅम) के स्थापना दिवस को व्यापारी एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस वर्ष इन्होंने व्यापारी एकता दिवस पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुंबई एवं महाराष्ट्र के सभी व्यापारी संगठनों ने इस नेक काम मे सहयोग किया। यह महा-रक्तदान शिविर रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। महा-रक्तदान शिविर शनिवार सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक माधवबाग, सीपी टेंक, मुंबई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को फाॅम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह एवं अन्य पदाधिकारियों के हाथों मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फाॅम द्वारा नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ब्लाइंड, बाप नू घर, बा नू घर, विकटोरिया ब्लाइंड मेमोरियल स्कूल और जे. टी. सेठ मंदबुद्धि विकास केंद्र को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार वस्तुएं भी भेंट की गईं। फाॅम के बैनर तले एकता दिवस को लेकर महाराष्ट्र के कई जिलों मे भी रक्तदान शिविर का आयोजन किए गए। माधवबाग हॉल में
फाॅम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह के नेतृत्व में महा-रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 108 बोतल रक्त जमा हुआ। कार्यक्रम में फाॅम की ओर से सभी अतिथियों, संगठनों के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष तथा संगठन मे सहयोग करने वालों को मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मेगा रक्तदान शिविर में फाॅम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह, प्रीतेश शाह, आशीष मेहता, सतीश मेहता, गजेंद्र मुणोत,
रसिक कोठारी, सुशील कोठारी, राजेंद्र कोटड़िया, किशोर शाह, निलेश शाह, समीर शाह, संदीप शाह, चिराग दोशी, पूर्व नगरसेवक अतुल शाह, आकाश पुरोहित, मासमा के अध्यक्ष चंदन भंसाली, उपाध्यक्ष गणपत पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष नरसिंगमल केरिया, मिलापचंद कानूनगो, शांतिलाल दोशी, पृथ्वीराज जैन, विक्रम दोशी, कनकराज लोढ़ा, मासमा सचिव प्रवीण अंगारा, गजेंद्र मुणोत, नरेश चंदन, उमेश जैन, राजू शाह, प्रहृलाद प्रजापति, अमृतलाल संघवी, अनिल माहेश्वरी, जयंतीलाल दोशी, अक्षय बोकड़िया, मंगल सेठ, हीरालाल मेहता, धर्मेंद्र दोशी, हरचंद देवासी, दिलीप माहेश्वरी समेत सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।डीसीपी मोहित गर्ग, एसीपी रवि सरदेसाई, वीपी रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर शिंदे, लेमिंगटन रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय घोरपड़े समेत तमाम दिग्गज हस्तियों के साथ ही विविध 80 व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *