ठाणे । मोहन शोध संस्थान के तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में एक शानदार काव्यगोष्ठी का आयोजन दिनांक 09 जून 2024 रविवार को मुन्ना विष्ट कार्यालय, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में आदरणीय एन. बी. सिंह नादान,मुख्य अतिथि आदरणीय रामजीत गुप्ता,विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यभामा सिंह और मोहन शोध संस्थान के अध्यक्ष रवि मोहन अवस्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न कवि कवयित्रियों ने महाराणा प्रताप पर आधारित कविताएं, वीर रस और सामाजिक चेतना की कविताओं की प्रस्तुति दे कर इस काव्य गोष्ठी को एक नया आयाम दिया। कार्यक्रम में प्रमुख कवियों में उमेश मिश्रा, शिव कुमार सिंह,नरेंद्र शर्मा खामोश,उमाकांत वर्मा,अल्हड़ असरदार,श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम और सुमंगला सुमन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अल्हड़ असरदार के संचालन ने गोष्ठी की निरंतरता और रोचकता बनाए रखा। अंत में अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम ने एफसी धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *