भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने नागरिकों की जनसमस्याओ के समाधान हेतु मिरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त संजय काटकर से व्यक्तिगत मुलाकात कर सभी नागरिक समस्याओं के समाधान हेतु विस्तार से चर्चा कर निवेदन पत्र सौपा।
आयुक्त संजय काटकर ने शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान एवं विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।
जिसमें निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की गई है :
1) मिरा भाईंदर शहर में तथा विशेषतः भाईंदर पूर्व में पीने पानी की कमी की समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र किया जाए।

2) मिरा भाईंदर शहर में बरसात में पानी ना भरे इसलिए बड़े नालों की सफाई जो ठीक से नहीं हुई है उसे फिर से ठीक ढंग से कराया जाए।
विशेषतः प्रभाग क्रमांक 10 एवं 12 में।

3) साहित्यकार इंद्र बहादुर सिंह ग्रंथालय भाईंदर पूर्व में विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बारिश के पानी लीकेज के कारण टेरेस पर वेदर शेड शीघ्र लगवाया जाए ।

4) छोटे विद्यार्थियों एवं स्थानीय रहिवासियो की सुविधा एवं समस्या का ध्यान रखते हुए होली एंजेल हाई स्कूल ज्योति पार्क भाईंदर पूर्व के सामने ज्योति पार्क से काशी नगर तक कमजोर बड़े गटर पर नया स्लैब डाला जाए,ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हों। जिसका पत्रव्यवहार पिछले दो वर्षो से सतत कर रहे है।

5)न्यू गोल्डन नेस्ट फेस 8,
साईबाबा मंदिर से सोनम आकांक्षा, सोनम आकाश से जय अंबेमाता मंदिर से सोनम आशीष तक टूटे हुए रोड की जगह नए रोड का निर्माण किया जाए ।जिसका पत्रव्यवहार पिछले पांच वर्षो से सतत कर रहे है ।

6)भारत माता अंबे माता वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वाचनालय न्यू गोल्डन नेस्ट फेस 8,को पूरी तरह से पैक करके वहां वातानुकूलन ( ए सी) एवं वाटर कूलर लगवा कर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान किया जाए ताकि बारिश का पानी वरिष्ठ नागरिक केंद्र के अंदर ना आए।

7) स्वातंत्रयवीर विनायक दामोदर सावरकर चौक( न्यू गोल्डन नेस्ट सर्कल ) पर
“आई लव मिरा भाईंदर ” सौंदर्यीकरण का दुरुस्तीकरण किया जाए ।

8)आजाद नगर , आरक्षण क्रमांक 122 ,भाईंदर पूर्व का सही ढंग से सर्वे करके, कानूनन वहा के पुराने रहिवासियो के जनसमस्या, दुःख,सुख और सुविधा का ध्यान रखते हुए वही पर क्षेत्र का पुनर्विकास करके उनके जीवन को सुरक्षित एवं सुविधायुक्त किया जाए । जिसका फॉलो अप, बैठक,चर्चा, पत्रव्यवहार पिछले छः वर्षो से सतत कर रहे है ।

9)आजाद नगर , आरक्षण क्रमांक 122 ,भाईंदर पूर्व को स्थानीय रहिवासीयो के सुविधा हेतु शीघ्र सामाजिक वनीकरण एवं खेल का मैदान विकसित किया जाय।जिसका फॉलो अप, बैठक,चर्चा, पत्रव्यवहार पिछले छः वर्षो से सतत कर रहे है ।

10)आजाद नगर, भाईंदर पूर्व के गली नंबर 2 ,3, 4 के छोटे गटरो का दुरुस्तीकरण कर उनपर स्लैब डाले जाएं, जाली लगाई जाए एवं स्वच्छता का संपूर्ण ध्यान रखा जाए ।

11)आरक्षण क्रमांक 219 , फुटबॉल ग्राउंड ,स्वर्गीय लोकनेते गोपीनाथ मुंडे मिरा भाईंदर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ,भाईंदर पूर्व के पीछे फुटबॉल ग्राउंड हेतु आरक्षित मैदान पर शहर के खिलाड़ियों एवं युवाओं के खेल सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए फुटबॉल ग्राउंड का को विकसित किया जाए जल्द से जल्द।।जिसका फॉलो अप, बैठक,चर्चा, पत्रव्यवहार पिछले छः वर्षो से सतत कर रहे है ।

12 ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ,गुरुजी चौक ,इंद्रलोक फेस 4, भाईंदर पूर्व का दुरुस्तीकरण,प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *