भायंदर। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में प्रबोध का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा का दुष्परिणाम सिर्फ व्यक्ति तक ही सीमित नहीं रहता अपितु इसका दुष्परिणाम पूरे समाज और देश पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की दिशा में शैक्षणिक संगठनों सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों का विशेष दायित्व है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त श्रीकांत पाठक तथा पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड ने भी लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मान किया तथा संयुक्त सचिव कृष्णा तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। छात्रों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्ला समेत अनेक पुलिस अधिकारियों का समावेश रहा।