उत्कृष्ट प्रदर्शन देख गदगद हुए परीक्षक
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में शिक्षा के साथ-साथ अनेक शैक्षणिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। इसी दिशा में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल के निर्देशन तथा उप शिक्षणाधिकारी निसार खान के मार्गदर्शन में आज गोरेगांव पश्चिम स्थित मुंबई पब्लिक स्कूल आईबी पटेल में पश्चिमी उपनगर के बच्चों की वक्तृत्व स्पर्धा का सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें आठ विभिन्न माध्यमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षकों द्वारा चयनित किए गए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय क्रमांक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए निसार खान ने कहा कि बच्चों की बुद्धिमत्ता तथा गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में आने वाले दिनों में इसी तरह के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरस्कार न पाने वाले बच्चों को निराश होने की बजाय दुगनी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रशासकीय अधिकारी शोभा वडियार, अशफाक अहमद शाह, सुनंदा मिरजकर, अस्मिता कासले, मीनाक्षी निषाद, विभाग निरीक्षक पंकज पिंपले, प्रणाली शिंदे, मीना कवले, संगीता जैसवार का समावेश रहा। परीक्षकों की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका अलका बठारकर, प्रदीप भोईर, पत्रकार रफीक अहमद शेख, मुंशिफ अहमद कुरेशी, नीलम सिंह, कल्पना कालेकर, सुधा नायर, भद्रिका देसाई तथा योग प्रशिक्षक जॉन विलियम का समावेश रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हितैशी तलाशिलकर, कमलेश खांडेकर,प्रभजीत कौर, पुष्पा यादव, भारतीय मगर ,अनिल यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।