बालासाहेब ठाकरे मैदान में उमड़ी भक्तों की भीड़

भायंदर। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा भायंदर पूर्व के हिंदुहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भागवत सत्संग सनातन राष्ट्र सम्मेलन में प्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने शनिवार को सत्संग के दौरान कहा कि मां की सेवा और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने वाला बेटा ही सुखी और संपन्न रहता है। मां का अनादर करने वाला बेटा कभी सुखी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह एयर कंडीशन रूम में बैठने पर बाहर की गर्मी का प्रभाव नहीं होता, उसी तरह जहां भागवत कथा या सत्संग होता है, वहां कलयुग का प्रभाव नहीं होता. कलयुग का प्रभाव जुआ, शराब, पराई स्त्री को देखने पर होता है. उन्होंने कहा कि जुआ से दुर्योधन जैसे शक्तिशाली का सर्वनाश हो गया, पराई स्त्री पर बुरी नजर डालने के कारण महान शक्तिशाली, विद्वान, ज्ञानी और धनवान रावण का सर्वनाश हो गया। सत्संग के दौरान अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने विदेशों के खानपान का अंधानुकरण करने से बचने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि जब चावल दाल,सभी ,फल खाकर भी पेट भरा जा सकता है तो किसी जानवर को मारकर ,उसकी आत्मा दुखाकर,उसकी बद दुआ लेकर मांसाहार से पेट क्यों भरना. उन्होंने सभी शाकाहार अपनाने की सलाह दी और कहा की सनातन धर्म में अहिंसा परमो धर्म है. सभी जीवों के प्रति दया का भाव रखना ही मूल धर्म है और सनातनी होने के कारण हमें सबके प्रति दया का भाव रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने दया भाव के प्रति पुराणों के कई भाव प्रधान प्रसंग भी प्रस्तुत किए. शनिवार को सत्संग के प्रथम दिन रिमझिम बरसात के बावजूद सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु सत्संग का लाभ लेने पहुंचे. सत्संग के आरंभ में विधायक प्रताप सरनाईक, कार्यक्रम के संयोजक, 145 शिवसेना विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, सहसंयोजक जिलाप्रमुख राजू भोईर , सचिन मांजरेकर, निशा नार्वेकर, पूजा आमगांवकर, रिया म्हात्रे के अलावा संध्या पाटील, रामभवन शर्मा, एडवोकेट अरुणा सत्यप्रकाश पांडे आदि ने सत्संग मंच पर आरती उतारकर अपनी भक्ति व श्रद्धा व्यक्त की.


30 सितंबर तक चलने वाले इस भागवत सत्संग सनातन राष्ट्र सम्मेलन में अंतिम दिन अनिरुद्धाचार्य महाराज के अलावा अयोध्या कोसलेस सदन पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ‘विद्याभास्कर’ महाराज, द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज, बालयोगी सदानंद महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज कोषाध्यक्ष – राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (अयोध्या), गजानन ज्योतकर गुरूजी (अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा पुरोहित) आदि के प्रवचन भी होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अंतिम दिन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *