माहेश्वरी भवन में हुई बैठक के बाद किया फैसला

भायंदर। मीरा भायंदर शहर में रहने वाला जैन समाज हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का समर्थक रहा है। बदलते राजनीतिक समीकरण को देखते हुए मीरा भायंदर चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने आज भायंदर पश्चिम स्थित माहेश्वरी भवन में जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों और जैन संगठन से जुड़े लोगों की एक बैठक का आयोजन किया। श्री व्यास की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि पार्टी जिस व्यक्ति को भी यहां से अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, हम पूरी ताकत से संगठित होकर भाजपा की बड़ी जीत दिलाएंगे। उपस्थित जैन समाज तथा जैन संगठन से जुड़े लोगों ने एक स्वर में स्पष्ट कर दिया कि जैन समाज पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा। उपस्थित लोगों का साफ तौर पर कहना था कि पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, उसके पक्ष में न सिर्फ मतदान किया जाएगा अपितु भाजपा की भारी जीत के लिए पूरी ताकत के साथ कड़ी मेहनत की जाएगी। वोटो का किसी भी कीमत पर विभाजन नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता तथा वर्तमान विधायक गीता जैन के बीच चल रहे निम्न स्तर के आरोप प्रत्यारोप पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। लोगों का साफ कहना था कि इससे जनमानस में दोनों नेताओं की छवि पर बुरा असर पड़ा है। आज की बैठक से साफ हो गया कि मीरा भायंदर का जैन समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *