सीतापुर।साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान काव्य रसिक मंच के तत्वाधान में रविवार दिनांक 25 अगस्त 2024 को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकुमार रसिक ने किया तथा मंच का खूबसूरत संचालन वेद स्मृति कृति एवं प्रभा सोनवणे ने किया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से वरिष्ठ साहित्यकार फुलचंद विश्वकर्मा ने किया।उक्त विशेष उत्सव को उत्कृष्ट बनाने हेतु अपना अमूल्य समय प्रदान करने वाले साहित्यकारों में संस्था की उपाध्यक्षा संध्या जैन “महक” भिलाई, छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री अमृतांशु शुक्ला रायपुर, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेश तिवारी “सोम” सीतापुर,मध्य प्रदेश प्रदेश मंत्री डाॅ इंदू जैन‌,राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डाॅ ज्योति कृष्ण मिश्रा पुणे, महाराष्ट्र प्रदेश मंत्री वेदस्मृति “कृती” , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कौशल किशोर लखनऊ, राष्ट्रीय महामंत्री रामरतन श्रीराम “राधे राधे” बिलासपुर,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा “दीप” मुंबई, संस्थान के सदस्य कामता प्रसाद त्रिशूलिया-बहादुरगढ़ हरियाणा, राष्ट्रीय संरक्षक कामेश्वरकुमार “कामेश” रांची झारखंड,राष्ट्रीय संरक्षक डाॅ रामकरण साहू “सजल” बबेरू बांदा, राष्ट्रीय संरक्षक सैय्यद अय्युब अली मीर रायपुर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश प्रदेश मंत्री फूलचंद विश्वकर्मा, दादरा और नगर हवेली/ सिलवासा प्रदेश अध्यक्ष मीना जैन सुमीता सहित अनेकों उत्कृष्ट साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपने उत्कृष्ट गीतों, छंदों, ग़ज़लों, मुक्तकों तथा भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम से पूर्व संस्था अध्यक्ष रामकुमार रसिक की अध्यक्षता में संस्था कार्यकारिणी पदाधिकारियों की संस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु एक घंटा पर चर्चा हुई तत्पश्चात कवि गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। कवि गोष्ठी के अंत में राष्ट्रीय महामंत्री राम रतन श्रीवास राधे-राधे ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *