भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक तथा महायुती प्रत्याशी नरेंद्र मेहता को लेकर यहां के मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। इस बार मतदाता पूरी तरह से उनके पक्ष में संगठित दिखाई दे रहा है। महाविकास अघाडी प्रत्याशी मुजफ्फर हुसैन के पक्ष में मुस्लिम मतदाताओं के खुलकर खड़े हो जाने से यहां का हिंदू वोट मेहता के पक्ष में संगठित होता दिखाई दे रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी गीता जैन को त्रिकोणात्मक लड़ाई में मानने वाले लोग अब साफ तौर पर कहने लगे हैं कि यहां की लड़ाई सिर्फ मुजफ्फर हुसैन और नरेंद्र मेहता के बीच है। ऐसे में मतों का बंटवारा रोकने के लिए उत्तर भारतीय, जैन और मारवाड़ी समाज पूरी तरह से नरेंद्र मेहता के पक्ष में लामबंद होता नजर आ रहा है। विधानसभा प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास के अनुसार इस बार भाजपा यहां से रिकॉर्ड मतों के साथ विजई होगी। पूर्व उपमहापौर हंसमुख गहलोत बड़ी जीत को लेकर निश्चिंत नजर आते हैं। उनके अनुसार इस बार हिंदू मतों के साथ-साथ राष्ट्रवादी मुसलमानों का भी वोट भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग शहर में शांति, सुरक्षा और विकास चाहते हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए एडवोकेट राजकुमार मिश्रा के अनुसार इस बार भाजपा प्रचंड मतों के साथ विजई होने जा रही है। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक मुन्ना सिंह, पूर्व नगरसेवक विजय राय, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दिक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, एडवोकेट डीके पांडे, समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, समाजसेवी धर्मेंद्र चतुर्वेदी, समाजसेवी राजेश मिश्रा, कमलेश दुबे, सुशील दुबे, राजेश मिश्रा, सुनील केसरी, द्रिवेश पांडे, संदीप तिवारी, बृजेश तिवारी जैसे सैकड़ो प्रतिष्ठित लोग भाजपा के ऐतिहासिक विजय के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *