मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बीडीडी चाल,पुलिस आवास सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, 52 चाल सेंचुरी आवास में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जी/दक्षिण विभाग स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते सर के आदेशानुसार सहायक चिकित्सा अधिकारी मधुरा बागले के दिशा- निर्देश,डॉ राजेश देवेन्द्र,अमोल दर्रोई, डॉ प्रियंका भोये एवं ए.एन.एम. माया केदार के सहयोग से उक्त चिकित्सा शिविर में सैकड़ों नगरवासियों ने लाभ उठाया।उक्त शिविर में सं.नि. निरीक्षक दयाराम यादव, अन्वेषक विनयकुमार शर्मा, प्रदीप राठौड़,अमित शिंदे,कीटक नियंत्रण विभाग से J.O. मनीष बनकर,बृजेश त्रिपाठी,अमोल तासगावकर,विजय रावराणे,रोहिदास भोजने के साथ सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ताओं में सिद्धि राऊत,प्रतिभा गोंधलेकर,जयश्री वाघोटकर,सपना कदम,निर्मला जायसवार,लक्ष्मी जयसवार,उषा शिंदे, सुभ्रता पवार,आदिति तटकरे,विजया बामने,श्रेया मोरे,सुमन बोडके एवं कीटक विभाग के कर्मचारियों में दिनेश पाटील,दीपक माने,जायसवाल,विवेक, किरण,सचिन खरात,मेलविन उपस्थित थे।उक्त शिविर में मलेरिया बचाव हेतु संसयित लोगों के रक्त की जांच की गई तथा मच्छरों को मारने हेतु धुंआ एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया तथा मच्छर स्वच्छ पानी में लार्वा कैसे छोड़ते हैं फिर लार्वा से मच्छर कहां-कहां पैदा होते हैं सभी नागरिकों को दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *