मुंबई। मुंबई में चली बीजेपी की आंधी के बीच बोरीवली से विजई होने वाले भाजपा प्रत्याशी संजय उपाध्याय ने 100257 मतों से विजय प्राप्त कर मुंबई में सबसे अधिक मतों से विजई होने वाले प्रत्याशी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। संजय उपाध्याय की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विज्ञान से स्नातकोत्तर( MSc) संजय उपाध्याय छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़े रहे। अत्यंत विनम्र, शालीन , उदार और मिलनसार होने का उन्हें अतिरिक्त लाभ मिला। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम गोसावी, उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंह, भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता उग्रसेन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ नागेश पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, हास्य कवि सुरेश मिश्रा, समरस फाउंडेशन के महासचिव मानिकचंद यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव, समाजसेवी मुकुंद शर्मा, दीपक सिंह, समाजसेवी डॉ शैलेश यादव, समाजसेवी गोविंद यादव समेत अनेक लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।