पालघर। शहर के नजदीक नायगांव पूर्व स्थित द मार्डन इंग्लिश स्कूल में शनिवार दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा ओजस्वी कवि राजेश “अल्हड़ असरदार” उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता कवियत्री छंदकार सौ. इंदू मिश्रा ने किया।मुख्याध्यापक शशिकांत पाण्डेय की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भाषण,नाटक,कविता आदि के माध्यम से हिंदी के महत्व रखने का सफल प्रयास किया गया।मुख्य अतिथि राजेश “अल्हड़ असरदार” ने हिंदी के सामर्थ्य को दृष्टिगोचर करते हुए व्यक्ति व समाज के विकास में हिन्दी के महत्व को समझाते हुए काव्यपाठ किया। उनके द्वारा रचित बालगीत का पाठ कुमार राघव दुबे ने किया।अध्यक्ष इंदू मिश्रा ने आयोजकों को बधाई देते हुए हिंदी की सेवा में अपना समर्पण भाव प्रकट किया व इस प्रकार के कार्यक्रमों में पुनः सहभागिता का आश्वासन भी दिया। विद्यालय की हिंदी शिक्षिकाओं प्रियंका पांडेय, सोनी सिंह, अफसाना शेख, सुष्मिता दुबे व प्रियंका मौर्या ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। सौ. पुजा पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *