झंझारपुर। ललित कर्पूरी आडिटोरियम, झंझारपुर में आयोजित भव्य समारोह में क्रेडिट आऊट रीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ संस्थानों को और गतिशील बनाने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लाखों रूपयों का चेक प्रदान किया गया। इस भव्य समारोह में एस के एजुकेशनल ट्रस्ट को 9,91,200/- रूपए का चेक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ संत कुमार चौधरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के करकमलों से प्रदान किया गया। यह राशि देश के उपक्रम ‘सीडवी’ द्वारा दी गई है। विदित हो कि एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट एवं श्री कांची कामा कोटी पीठम सेवा ट्रस्ट द्वारा मधुबनी जिले में शंकर नेत्रालय, कृषि विज्ञान केंद्र, बी एड काॅलेज के अलावा देश में कुल 51 संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। जो कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। डाॅ संत कुमार चौधरी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, सांसद अशोक यादव समेत अनेक सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे। इस सम्मान के लिए डाॅ संत कुमार चौधरी ने समूचे संस्थान की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ‘सीडवी’ के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, तथा इस राशि से शंकर नेत्रालय हेतु नवीन अत्याधुनिक उपकरण लेने की घोषणा की। डाॅ एस के चौधरी ने सभी सम्मानित अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *