मुंबई। उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर झंडा वंदन समारोह तथा विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक वितरण करने के लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।बोरीवली पूर्व कस्तूरबा मार्ग क्रमांक क्रमांक 5 स्थित नरेंद्र हॉस्पिटल के पास ज्ञानदीप बंगला परिसर में हुए इस शानदार समारोह में कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के सीनियर पी. आय. अनिल आह्वाड , पूर्व नगर सेवक विनय पाटिल तथा डॉ. किशोर सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से हिस्सा लिया ।
झंडा वंदन के उपरांत डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को अपने हाथों मुफ्त नोटबुक (लॉन्ग बुक) वितरित किया। साथ ही बच्चों में मिठाई बांटकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रूचित जानी, संजय लाड ,अजय पांडे, मुनीराम तिवारी, मिताली, प्रियंका गांगुर्डे ,संजना, रेशमा, जतिन, बबलू , सना तथा नरेंद्र हॉस्पिटल के संपूर्ण स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो की प्रशंसनीय है ।