मिर्जापुर। भारत स्काउट- गाइड उ०प्र० के तत्वाधान में 22वीं मंडलीय स्काउट-गाइड रैली आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में विगत दिनों में आयोजित हुई। रैली में रूद्र इंटरनेशनल स्कूल की गाईड टीम ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस रैली में पूरे मंडल के अलग- अलग जिलों के विद्यालयों से स्काउट-गाइड एवं कब, बुलबुल ने प्रतिभाग किया। रैली में विद्यालय गाईड टीम ने प्रतिभाग करते हुए वर्दी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, झांकी, रोल प्ले, बिना बर्तन के भोजन बनाना, ग्रैंड कैम्प फायर और तम्बू निर्माण आदि विषयों पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पब्लिक स्कूल स्तर पर पूरे मंडल में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। टीम कैप्टन श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में सुहानी,श्रेया सिंह, स्मिता , अंकिता मौर्या, आकृति, आयुषी, आकांक्षा मौर्या,महिमा, यासना, साक्षी, अदिति, आंचल, एवं लक्षिता ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष प्रदर्शन में आद्या ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया।
इस रैली में मंडल स्तर पर चयनित होने पर इन्हें प्रादेशिक रैली में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। विद्यालय की गाइड टीम की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर अंबरीश दुबे, प्रबंधक श्री श्रवण सिंह एवं श्रीमती आकांक्षा सिंह, विद्यालय संचालक अभिषेक सिंह, प्रधानाचार्या अंजलि मित्तल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम और प्रभारी सुनील मौर्य, संगीता सिंह एवं सुप्रिया सिंह को बधाई दी एवं उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी।