मुंबई। भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती का यह शताब्दी वर्ष है। दीप कमल फाउंडेशन उनकी जयंती पर विगत 17 वर्षों से भव्य आयोजन करती आ रही है। बुधवार 25 दिसंबर को शाम 7 बजे, विलेपार्ले पूर्व स्टेशन के सामने स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में अटल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शेखर सुमन,वाह-वाह क्या बात है फ़ेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा, मराठी फ़िल्मों के अभिनेता तुषार दलवी व किशोर कदम द्वारा अटल के गीतों की शानदार प्रस्तुति की जाएगी।
मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना को अटल सम्मान प्रदान किया जाएगा। मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष व दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने बड़ी संख्या में लोगों को उपस्थित रहने का निवेदन किया है।