मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार दिनांक 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मेरी माटी मेरा देश नौजवानों को समर्पित करते हुए भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कैप्टन अभय कुमार आनंद ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार वर्मा उपस्थित थे। मंच का संचालन वरिष्ठ कवियत्री श्रीमती सत्यभामा सिंह ने किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही एवं संयोजन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने किया था।उपस्थित साहित्यकारों में दिवाकर सिंह, विकास कुमार निषाद, पंकज कुमार अमन,सिंधुवासिनी मिश्रा, सीमा नयन, मीनाक्षी राजपुरोहित, ममता सिंह अनिका, मंजू कोशरिया मेघा, नूतन सिंह कनक एवं ममता राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने देश के नौजवानों को समर्पित तथा देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से सभी को आह्लादित कर दिया।अंत में अध्यक्षीय वक्तव्य के पश्चात संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों की उपस्थिति को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।