जौनपुर। डॉ कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रामदुलार पाठक मय हमराह कांस्टेबल अमित सिंह व कांस्टेबल रमारंजन यादव द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर 12 जनवरी को दो अभियुक्तगणों को छेरहटी पुलिया से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम, गोलू सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह ग्राम परमालपुर थाना सुरेरी जिला जौनपुर व अतुल कुमार पुत्र दिनेश कुमार ग्राम रघुनाथपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर है। पुलिस ने उनके पास से पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में चोरी गये 01 गैस सिलेण्डर, 01 भगौना एल्यूमिनियम, 11 थाली स्टील,10 गिलास स्टील व 1000 रुपया बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने जनता को विश्वास दिलाया है कि वह किसी भी कीमत पर अपराधियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गश्त और चेकिंग अभियान को देखते हुए आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *