मुंबई। दान करके धर्म का पालन भी होता है और समस्याओं का अंत भी। आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है। रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे हैंगिंग गार्डन द्वारा ओपेरा हाउस में आयोजित कार्यक्रम में गेस्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ मंजू लोढ़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है। अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर होती है। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी अपने विचार रखे। संस्था की चेयरमैन वंदना मेहता ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया तथा अनिला शाह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।