देहरादून। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन मुंबई के द्वारा मनोनीत महिला कार्यकारिणी की बैठक दो दिन पूर्व हुई।यह मीटिंग देहरादून हरिशरण होम स्टे में हुई जहां राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ० विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू एवं उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजिका डॉ० अलका अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।एक घंटे चली इस बैठक पर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई। संस्था के नये सृजित पब्लिक डोमेन हृदयांगन वीथिका फेसबुक पटल एवं १८ नवंबर २०२३ से २७ नवंबर २०२३ को संस्थापक हृदयांगन के पैतृक निवास शुक्ला खेड़ा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश में होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम शतचंडी महायज्ञ आयोजन एवं २६ नवंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की रुपरेखा निर्धारण पर विचार विमर्श किया गया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि २५ फरवरी २०२३ को देहरादून में हुये अमर पुष्कर स्मृति साहित्य महोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की देश के कोने-कोने में प्रशंसा हुई है। नवंबर में हो रहे शीतकालीन कार्यक्रम शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा तथा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन अपनी अलग ख्याति अर्जित करेगा। मीटिंग के दौरान ही आन लाइन संस्थापक विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति ने मुंबई से बताया कि उक्त विशाल आयोजन के दौरान सामूहिक विवाह, रुद्राभिषेक,माता की चौकी,बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम एवं महिलाओं द्वारा गीत भजन संध्या आदि के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिससे देश के कोने-कोने से साहित्यकार,कवि एवं विद्वतजन शामिल होंगे।नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए संस्थापक ने कहा कि हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था में नारी सम्मान हमारी प्राथमिकता है और नारी शक्ति की प्रतीक डा० विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू के नेतृत्व में हृदयांगन संस्था चहुंमुखी विकास कर रही है। सनातन धर्म में नारी को देवी का स्थान दिया गया है, इसी विचार धारा को मानते हुए संस्था द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ समाज में नयी चेतना लायेगा।राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजिका डा० अलका अरोड़ा ने अध्यक्ष महोदया एवं संस्थापक को हृदयांगन वीथिका फेसबुक की बधाई देते हुए संस्था के शीतकालीन भव्य आयोजन में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।