जौनपुर । नगर सहित ग्रामीणांचलों में जगह-जगह भव्य मां दुर्गा पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर बदलापुर सर्किल की पुलिस तैयारी में जुट गई है। त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आई पी एस आयुष श्रीवास्तव ने सर्किल बदलापुर के सभी थानेदारों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाएं। जहां-जहां पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं, उन जगहों का भौतिक निरीक्षण कर थानेदार वहां की सुरक्षा से लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लें। पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी पूजा पंडालों में पूजा समितियों के माध्यम से पंडाल के इर्द गिर्द पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। पूजा पंडालों और रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन करने को भी कहा। बैठक के दौरान उन्होंने हर हाल में विधि व्यवस्था मेंटेन रखने की हिदायत दी। थानेदारों को स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि असमाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखें। ऐसे लोगों की पहचान कर कारवाई करें। साम्प्रदायिक कांड में वांछित व फरार अपराध कर्मियों की धर पकड़ शुरू कर दें। छापेमारी करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रिपोर्ट करें। शराब माफियाओं को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद मिश्रा , थानाध्यक्ष महराजगंज ओमप्रकाश पाण्डेय, थानाध्यक्ष सिंगरामऊ अमित कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *