मुंबई।साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा कतर के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलवार दिनांक 19 सितंबर 2023 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुंबई हाई कोर्ट के नोटरी एवं वरिष्ठ साहित्यकार एडवोकेट अनिल शर्मा ने की।मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर उत्तर प्रदेश की धरती से वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार जंयत्री प्रसाद यादव जगमग उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम का संयोजन संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने किया तथा आयोजन मुंबई इकाई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद के मार्गदर्शन में खूबसूरत आयोजन संपन्न हुआ।अंतर्राष्ट्रीय पटल का संचालन कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया।आमंत्रित साहित्यिकारों में सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से कांति विनोद कुमार सिंह,झांसी से बबिता प्रजापति वाणी,जौनपुर से गीतकार कल्लू राम स्नेही,जौनपुर से गीतकार प्रमोद कुमार प्रेमी,मुंबई से गीतकार रविन्द्र कुमार शर्मा दीप मुख्य रूप से उपस्थित थे।सभी साहित्यकारों एवं गीतकारों ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपने गीतों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में अध्यक्षिय उद्बोधन पश्चात संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

One thought on “बेस्टी एजुकेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *