मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी- दक्षिण विभाग के जिजामाता नगर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नागरिकों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेंटर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र पी मोहिते के आदेशानुसार एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये व सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमकार चोचे के मार्गदर्शन में सोमवार दिनांक 25 सितंबर 2023 को वीर सुभाष नगर में आयोजित किया गया।जहां सैकड़ो नागरिकों एवं रहवासियों ने सुगर जांच, मलेरिया जांच,ब्लडप्रेशर जांच का लाभ लिया वहीं नागरिकों ने आयुष्मान भारत वैलनेस सेंटर प्रोग्राम का लाभ भी उठाया।उक्त शिविर में सर्वेलेंस मलेरिया से विनय कुमार शर्मा, निरीक्षक चैतन्य रावल,पीएचएन नीला आयकर,सहकारी सहायक योगेश गांगुर्डे,एएनएम शोभा बनसोडे, दर्शन राणे एवं सहायक परिचारिका में सुधा तांबे, तेजल गायकवाड,स्नेहल जाधव, प्रमिला मांजरेकर,कंताड़े ढेरे आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *