नालासोपारा। नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रूग्णालय में मदन गोपाल गुप्ता “अकिंचन” द्वारा लिखित “मेरे हनुमान सुजान बली” नामक पुस्तक का लोकार्पण एवं परिचर्चा समारोह 24 जून को संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में डॉ. अवनीश सिंह और अमित दुबे वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रभूषण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अवनीश सिंह ने पुस्तक की प्रशंसा की और लेखक मदन गोपाल गुप्ता का अभिनंदन किया। भगवान हनुमान के आर्शिवाद स्वरूप इस पुस्तक की रचना हुई है ऐसा उन्होंने कहा। कवि रास बिहारी पाण्डेय ने पुस्तक में दिये गये सभी विषयों को विस्तृत में समझाया । देवराज सिंह ने भी वाल्मीकी रामायण एवं राम चरितमानस का उदाहरण देकर कवि के हेतुओं को समझाया। डॉ. संजय सिंह ने लेखक का अभिनंदन किया व उनके कार्य की प्रशंसा की । लेखक मदन गोपल गुप्ता इन्होंने अपने पुस्तक की जानकारी दी और पुस्तक में वर्णन किये गदा और हनुमान जी के स्वरूप की महिमा बताई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शिवनारायण दुबे द्वारा किया गया। वरिष्ठ हिंदी, भोजपुरी कवि त्रिफला जी की उपस्थिती गरिमामय रही । अंत में श्री मदन गोपाल गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया।