मुंबई। महानगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान सविता समाज संस्था मुंबई के तत्वावधान में शनिवार दिनांक 2 दिसंबर 2023 राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ महात्मा गांधी सभागृह, भोईवाड़ा,परेल मुंबई में दीपावली स्नेह मिलन सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता मोहनलाल के शर्मा ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता संजय विद्यार्थी (मा. राज्यमंत्री दर्जा 30 गौरा विधानसभा गोण्डा) उपस्थित थे।उक्त सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कदम कदम पर साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक छोटेलाल शर्मा, राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,पन्नालाल शर्मा प्रबंध निदेशक-से.इं.गार्ड फोर्स,श्रवण गोयल अध्यक्ष राजस्थानी सेन प्रगति मंडल, कलेक्टर शर्मा प्रबंध निदेशक एमके इंडस्ट्रियल,रामकृपाल शर्मा समाज सेवक,समाजसेवी रामसकल शर्मा, डॉ आर एल श्रीवास नेत्र चिकित्सक, भोजपुरी फिल्म अभिनेता पप्पू यादव, अरविंद शर्मा (सीए लखनऊ),श्रीमती निलीमा कसेलकर माझी नगरसेविका, एवं सत्कार मूर्ति के रुप में श्रीमती चित्रा पवार,श्रीमती आरती ठाकुर, डॉक्टर मंजू सभाजीत शर्मा, श्रीमती अभिलाषा अशोक शर्मा,श्रीमती शीतल अनिल शर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र एस शर्मा प्रधानाचार्य एवं महामंत्री ने खूबसूरत अंदाज में की।अतिथियों में जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों में हरिकेश शर्मा नंदवंशी,संतोष नि शर्मा,मनोज शर्मा, अनिल शर्मा,अमरनाथ शर्मा,बजरंगी रेगीवाल राजस्थानी प्रगति मंडल उपस्थित थे।समारोह मुख्य अतिथि संजय विद्यार्थी ने अपने वक्तव्य में समाज को एकसूत्र में बांधने की बात करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर राजनैतिक भागीदारी, भाईचारा व शैक्षणिक महत्ता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है,तब जाकर हमारे समाज,देश व परिवार की दशा प्रगति पर होगी और हमारा सुधार होगा। उन्होंने सभी से निवेदन भी किया कि चाहे जहां,जिस भी राजनैतिक दल से कोई भी भाई चुनाव लड़ता है आप सभी तन,मन,धन से साथ दीजिए क्योंकि जब तक वह जीत कर नहीं आता तब तक सामाजिक सुधार संभव नहीं है।आयोजकों में दिनेश श्रीवास्तव, कमलेश वर्मा,सुरेन्द्र सविता,लालमन शर्मा,एड रमाशंकर शर्मा,संजय शर्मा,कपिलदेव शर्मा,रामकुमार वर्मा,अशोक वेदनाथ शर्मा,नागेन्द्र शर्मा,भरत श्रीवास,सुरेश डी शर्मा,आर एस शर्मा,बी आर शर्मा,एफ सी शर्मा, त्रिभुवन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम में वापी से गीतकार संजय शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार विनय शर्मा दीप ने सामाजिक एकता पर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात जूनियर से लेकर डिग्री के बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुरस्कृत किया गया।अंत में संस्था के न्यासी एडवोकेट व नोटरी बी एम शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *