मुंबई।
भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकारिता आज अपना सम्मान प्राप्त करते हुए ऊंचाईयां छू रहा है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।वहीं देश में दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशन के साथ साथ साप्ताहिक समाचार पत्र ‘कदम कदम पर’ कदम से कदम मिलाते हुए 8 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव के साथ कैलेंडर-2024 का विमोचन किया।जिसकी अध्यक्षता संरक्षक व अखिल भारतीय सविता महासंघ मुंबई अध्यक्ष जे पी शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. आहूजा उद्योगपति,कलेक्टर शर्मा प्रबंध निदेशक एमके इंडस्ट्रियल,पन्नालाल शर्मा प्रबंध निदेशक सेवियर इंटेलिजेंट गार्ड फोर्स,कन्हैया काकड़ जेके ब्रदर्स समाजसेवक कालबा देवी,आर आर शर्मा उद्योगपति,अशोक उमाशंकर शर्मा उद्योगपति,एडवोकेट बीएम शर्मा नोटरी,राकेश डी सेमुआ समाजसेवी, प्रसिद्धि ठाकुर समाजसेवी,डॉ शेषधर बिंद अध्यक्ष बिंद समाज विकास संघ, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप मुंबई,चंद्रभूषण विश्वकर्मा पत्रकार जेजेवी न्यूज़,नेहा सिंह तहलका 369 न्यूज़,वरिष्ठ पत्रकार,कवि रवि यादव, वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देशाई,गंगाराम विश्वकर्मा पत्रकार,अशोक शर्मा उपाध्यक्ष वसई विरार कांग्रेस, हरिशंकर शर्मा वर्ली गांव,रामजीत वर्मा प्रोफेसर,एफ सी शर्मा न्यासी मंडल सविता समाज मुंबई,अशोक पांडे पत्रकार,वीरेंद्र शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक, चंद्रभूषण शर्मा नई उम्मीद फाउंडेशन अध्यक्ष,अनंत लाल शर्मा समाजसेवी, मुकेश जयनाथ शर्मा,शिवप्रसाद शर्मा, हरिशंकर शर्मा उप संपादक,नवनीश शर्मा समाजसेवी,जितेंद्र झा अभिनेता एवं अलका झा फिल्मी गीतकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।आमंत्रित विशेष अतिथियों में जियालाल शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,संतोष निरंकार शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा,गंगेश शर्मा, जगदीश शर्मा,लोलारक शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,मनोज कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,अनिल एस शर्मा, सुशील शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, सुधीर बद्री ठाकुर,सुशील शर्मा सऊदी अरब,कपूरचंद परिहार उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन,संयोजन कदम कदम पर के प्रधान संपादक छोटेलाल शर्मा एवं अनिल कुमार शर्मा मुख्य प्रबंध संपादक ने की।मंच का कुशल संचालन प्रबंध संपादक अनिल कुमार शर्मा ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अर्चन वंदन किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप एवं कवि रवि यादव,गीतकार अलका झा द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति हुई।अतिथि सम्मान पश्चात ‘ कदम कदम पर 2024 ‘ कैलेंडर का विमोचन किया गया।उपस्थित अतिथियों ने संपादक मंडल को उक्त सराहनीय कार्य हेतु शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा अंत में प्रबंध संपादक अनिल शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।