मुंबई। केवल बधिर बच्चों के लिए काम करने वाली संकल्प शिक्षा संस्था ने माटुंगा पूर्व में अखिल भारतीय महिला परिषद सेवाभारती में एमएससीआईटी और टैली उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और पुरस्कृत किया। कुल 52 छात्रों ने एमएससीआईटी और टैली परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पूर्व नगरसेविका नैना सेठ, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सलमा हामिद, संस्था की निदेशक पुष्पाताई भोसले, संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक रघुनाथ धर्म थवई, टीआईएस के संस्थापक मीनल मजूमदार, डॉ. प्रसाद अकेरकर उपस्थित थे। इन बच्चों की सराहना करने और इन बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए सेवाभारती महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता काशीकर, शामल कुर्डूकर, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रोबोटिक प्रदर्शन प्रस्तुत किये। पुष्पा सुर्वे ने मेहमानों को धन्यवाद दिया। समाज सेविका सलमा हमीद द्वारा बच्चों को बैग दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *