मुंबई।
विद्योत्तमा फाउंडेशन नाशिक के तत्वावधान में रविवार 14 जनवरी 2024 होटल हरियाणवी हाल, मुक्तिधाम के पास नासिक रोड स्थित राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार,महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कृत अजय शुक्ला बनारसी को उनकी कृति ‘अभिशप्त श्यामला’ की उत्कृष्ट सृजन हेतु विद्योत्तमा फाउंडेशन नाशिक द्वारा ‘विद्योत्तमा साहित्य सारथी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के सी पाण्डेय (सीएमडी गारगोटी संग्रहालय नासिक),डॉ अर्चना प्रकाश लखनऊ, विशिष्ट अतिथि गोविंद झा उद्योगपति एवं समाजसेवी नासिक उपस्थित होंगे।जिसकी अध्यक्षता डॉ अजित बी नागरगोजे (अध्यापक एचपीटी कॉलेज नासिक), दत्त प्रसाद जोग-गोवा एवं कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर कर्नल राजेश सक्सेना करेंगे।अजय शुक्ला बनारसी को उक्त सम्मान पाने पर मुंबई के साहित्यकारों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।