मुंबई
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बृहन्मुंबई महानगरपालिका करीरोड स्वास्थ्य केंद्र एवं जीजामाता स्वास्थ्य केंद्र जी-दक्षिण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग प्रमुख स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उपस्थिति में दिया गया।संसर्गजन्य,असंसर्गजन्य बिमारियों, कुष्ठरोग निर्मूलन,छयरोग उपचार,केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जन सामान्य नागरिकों हेतु PMMVY, गर्भवती महिला योजना,विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,नियोजन प्लानिंग विभाग की तरफ से सुशिक्षित बेरोजगार योजना,घटस्फोटीत महिला परिपक्वता योजना,दिव्यांग हेतु दी जाने वाली योजनाएं,आधार कार्ड अपडेट जैसी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये,डॉ राजेश देवेंद्र,डॉ अमोल दरोई,डॉ सीमा नेवरेकर,डॉ ओमकार चोचे के साथ समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े,स्वास्थ्य परिचारिका मीनाक्षी चौहान,नीला आयकर,कोऑर्डिनेटर अश्विनी,सविता बोड़के एवं योगेश गांगुर्डे तथा स्वास्थ्य विभाग की सेविकाओं स्वास्थ्य विभाग की सेविकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *