वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय द्वारा स्वर्गीय नरसिंह दुबे की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिबिर, सुदृढ बालक प्रतियोगिता, अन्न व हस्त्रोतस पर आधारित वनौषधियों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, विशुद्ध भोजपुरी /अवधी कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरी पूजन से की गई। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1177 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया l जिनको शस्त्रकर्म की आवश्यकता थी वह सभी शस्त्रकर्म एक सप्ताह में निशुल्क किये जायेंगे l किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गयाl
महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच संपन्न हुई। विख्यात बालरोग तज्ञ डॉक्टर शुभांगी ठाकूर, पोद्दार आयुर्वेद कॉलेज, वरली डॉक्टर संदीप राजपूत, बालरोग तज्ञ, येरला मेडिकल ट्रस्ट आयुर्वेद कॉलेज खारघर इन निर्णायकों ने बालकों का चयन किया। विजेता बच्चों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी दी गई। स्वर्गीय नरसिंह दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंत में संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे और नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।