जालोर। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक श्रीमती सीता देवी। किशोरमलजी लुंकड़ विद्यालय,भीनमाल में विशेष कार्यक्रम नारी एक शक्ति का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंबई की लेखिका, कवयित्री, समाज सेविका, बिजनेस वूमेन एवं केंद्रीय सेंसर बोर्ड की सदस्या डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा रही। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बी के गीता बहन ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी उपस्थित रहे ।महाराणा प्रताप की धरती मेरी जन्म भूमि और कर्मभूमि शिवाजी की धरती है। मैने खुली आंखों से सपने देखे और जीवन में साकार होते देखे हैं । ये उद्गार बालिकाओं के समक्ष मंजू लोढ़ा ने अपनी विशिष्ठ शैली से कविताओं शेरो के साथ बताए। लोढा ने बालिकाओं के भविष्य को संवारने वाले उपयोगी टिप्स देते हुए उन्हें जागृत किया की बचपन के दिन जी लो, कुछ बनने का ख्वाब संजोके अथक परिश्रम करो। अपने अंदर की खूबियों को निखारो। असंभव कुछ भी नही। अपने को विश्व का सबसे खूबसूरत, भाग्यवान, विशेष व्यक्ति समझो। अनेक उदाहरण से लोढा ने जीवन सार्थक करने की प्रेरणा दी। बी के गीता बहन ने मंजू लोढ़ा का स्वागत किया और उनके जीवन से साहस, कला, धर्म और उत्तम व्यवहार सीखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, फूल-हार से मेहमानों का स्वागत किया गया । बालिकाओं ने गीत, नृत्य, शायरी से समा बांधा ।
भारत विकास परिषद की तरफ से नैनाराम चौहान ने मंजू लोढा को मोमेंटो से सम्मानित किया। बी के गीता बहन ने ब्रह्मकुमारिस की नई फिल्म द लाइट ए करने विदिन का पोस्टर मंजू लोढा से रिलीज कराया। कार्यक्रम का संचालन लादूराम विश्नोई ने किया, विद्यालय प्रधानाचार्य तेजाराम विश्नोई ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया । विशिष्ट अतिथि माणकमल भंडारी, आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य उर्मिला खंडेलवाल, प्रतिभा शर्मा, मंजूलता, जयनारायण सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कई प्राध्यापक एवं छात्राएँ उपस्थित रही ।