पुणे। सामाजिक संस्था श्री राजस्थानी सैन सेवा मंडल द्वारा पुणे‌ की पावन धन्यधरा‌ पर भव्य,अलौकिक, ऐतिहासिक सैन मूर्ति स्थापना एवं प्रांण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 13,14, से शुभारंभ होकर 15 अप्रैल 2024 को महाप्रसाद के साथ संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुंबई महानगर से युवा समाजसेवी सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी एवं सैन संतोष निरंकार शर्मा नंदवंशी की उपस्थिति हुई।सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी ने मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी, राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के किसी भी आयोजन की संकल्पना करना और उसे कर्मपथ पर निभा ले जाना एक बेहद मुश्किल काम होता है।कागज पर पूर्णता देना वर्तमान दौर की आत्मीयताहीन इवेंट मैनजमेंट की प्रक्रिया होती होगी मगर उसमें अपनापन घोलना,मुक्त बांहों एवं उन्मुक्त ह्रदय से श्रद्धा की सरसता सहज कार्य नही है।आयोजन के लिए बहुत सारी चीज़ों को सजाना, सँवारना,संजोना,समेटना होता है।जिनको शुरू से अंत तक निभा ले जाना बेहद कठिन कार्य होता है अतएव आयोजकों को उक्त ऐतिहासिक कार्य हेतु मुंबई वासियों की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।उक्त प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री श्री 1008 महामंणडलेश्वर सैनाचार्य स्वामी श्री अचलानंद गिरी जी‌ महाराज पीठाधीश्वर पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ ट्रस्ट जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर राईका बाग जोधपुर के सानिध्य में संपन्न हुआ।उक्त समारोह का आयोजन अध्यक्ष चैनाराम मेघारामजी टाक, उपाध्यक्ष जोगाराम सोनारामजी राठौड़,सेक्रेटरी चुन्नीलाल आ. सैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मा. वणवीर, कार्याध्यक्ष ठाकराराम सोलंकी,प्रचार मंत्री हरीश परमार के साथ कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी सदस्यों एवं सहयोग कर्ताओं ने किया।प्रथम दिन दीपोत्सव के साथ शुभारंभ,दूसरे दिन भजन कीर्तन, स्वागत वंदन तथा तीसरे दिन सैनजी महाराज मूर्ति स्थापना व महाप्रसाद के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *