मुंबई । महाराष्ट्र दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर धड़क कामगार यूनियन के तत्वावधान में बुधवार दिनांक 1 मई 2024 को धड़क कामगार भवन,आरे कालोनी, गोरेगांव (पूर्व) मुंबई कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें साहित्य की सेवा करने वाले लेखकों,साहित्यकारों,पत्रकारों, संगीतकारों,अभिनेताओं को सम्मानित किया गया।धड़क कामगार यूनियन संस्थापक अभिजीत राणे के आयोजन में भव्य आयोजन हुआ।अभिजीत राणे उक्त संस्था के महासचिव के साथ साथ समूह संपादक,मुंबई मित्र,वृत मित्र के हैं।धड़क सम्मान 2024 से मुंबई की सशक्त साहित्यिक संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही को काव्य हेतु तथा साथ-साथ वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोड़ा,ओम व्यास, गीतकार हरिश्चंद्र,दीनदयाल मुरारका, सैयद सलमान,गजानन महतपुरकर, वंदना कदम, मुरलीधर पाण्डेय,एल एस यादव लल्लन,अमित कुमार,हीरेन्द्र झा,पवन सक्सेना, सचिन विद्रोही, जिज्ञासा पटेल,शुभम तिवारी,शिखा गोस्वामी एवं जयप्रकाश सोनकर को भी धड़क प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उक्त शुभ अवसर पर आर टी आई प्रशिक्षक अनिल गलगली,वरिष्ठ लेखक राजेश विक्रांत,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे जिनके हाथों सभी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *