जौनपुर। राष्ट्रीय कथावाचक ,वशिष्ठ पीठाधीश्वर तथा पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती महाराज की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 14 मई से 20 मई तक शाम 4 से 7 बजे तक, मुंगरा बादशाहपुर के मंधरपुर, इटहरा गांव में आयोजित किया गया है। 20 मई को पूर्णाहुति हवन एवं शाम 7 बजे से श्री जगन्नाथ स्वामी जी का भात और 21 मई को दोपहर 3 बजे से महाप्रसाद (विशाल ब्रह्मभोज ) का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक मां वैष्णो देवी के कृपापात्र श्री श्री 1008 लाल बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य यजमान तथा आयोजक के रूप में ज्योतिषी पंडित तिलकधारी मिश्र उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के मुख्य संचालक के रूप में रसिक वेदांताचार्य महाराज उपस्थित रहेंगे। 21 मई को शाम 4 बजे,श्री काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के कर कमलों कार्यक्रम का समापन होगा। कथा सुनने वालों को विश्वगुरु स्वामी करुणानंद महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। लाल बाबा ने लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *