मुंबई । बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के एलबीएस मार्ग पर बुधवार दिनांक 15 मई 2024 को
करीरोड स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा नेवरेकर के आयोजन में मलेरिया एवं डेंगू जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए मीटिंग रखा गया।जिसका दिशा निर्देशन जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी. मोहिते ने किया तथा उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान है तो उसकी खून जांच अवश्य कीजिए,क्योंकि किसी भी प्रकार का बुखार मलेरिया हो सकता है।यह अभियान आर्य समाज से जैन पत्रा चाल,खतिजा चाल,सुभास नगर,सांई धाम चाल,सिद्धि सदन, सद्गुरु दर्शन,दिघ्ने नगर, आनंद निकेतन,मेघना अपार्टमेंट, दर्शन हाईट से संत रोहिदास सिंह रहिवासी संघ तक चलाया गया।उक्त विशेष कार्यक्रम में संनि. निरिक्षक दयाराम यादव, रघुनाथ दुधम, संनि.अन्वेषक विनयकुमार शर्मा,सुनील कर्पे,हीरा वसावे,भारती पेडणेकर,हीरा वसावे, शैलेश रहाटे, विश्वास दीक्षित,एएनएम दीपाली तुम्मा,डिओ साईल नार्वेकर, सीएचवी शोभा ढमाले,जया सावर्डेकर, प्रगति दलवी,मीना मोरे,प्रमिला कोंडविलकर,धनश्री पेडणेकर, भारती शिंदे,साक्षी पाटोले,अश्विनी बागाड़े, दीपाली भंडारे,आशा कार्यकर्ता में सुरेखा सुतार,पूर्वा जाधव,शीतल जाधव,शुभांगी पेडणेकर,संगीता रणदिवे,गायत्री गावड़े ने अहम् भूमिका निभाई।कीटनाशक विभाग के कर्मचारियों में नामदेव,कोकने,मोरे,सोनल,पुष्पराज,दीपक ने संपूर्ण एरिया में किट नाशक औषधि खुले पानी में डाला तथा धुंआ के माध्यम से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।सर्वेलेंस विभाग के कर्मचारियों ने सैकड़ों संसयित मलेरिया बाधित व्यक्तियों के खून की जांच करते हुए दवा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *