भायंदर। आम तौर पर गंभीर माने जाने वाले प्रोफेसर और वकील को आपने बहुत कम नाचते देखा होगा । परंतु भायंदर पूर्व के जेसलपार्क परिसर में रहने वाले एड आर जे मिश्रा के यहां कल शाम को आयोजित सुंदरकांड पाठ और भक्ति गीत कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में शायद ही कोई बचा हो, जिसके कदम भक्ति गीतों की ताल पर न थिरके हों। नाचने वालों में प्रोफेसर और वकील के साथ-साथ बिजनेसमैन और पत्रकार भी शामिल रहे। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा और एडवोकेट आर जे मिश्रा की जोड़ी ने तो धमाल ही मचा दिया। डांस भी ऐसा कि जिसमें हर प्रकार के नृत्य का मिश्रण दिखाई दे रहा था।

एडवोकेट राजकुमार मिश्र, भाजपा नेता उमाशंकर तिवारी, डॉ उमेश चंद्र शुक्ला, डॉ मुरलीधर पांडे, भाजपा नेता बृजेश तिवारी, लंदन वाले पंडित राकेश मणि त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, अभय राज चौबे, डॉ त्रैलोक्य मणि त्रिपाठी, दिनेश दूबे, संजय दूबे, माता कृपाल उपाध्याय, जगन्नाथ तिवारी, प्रभाकर मिश्र, एडवोकेट हरिनाथ शर्मा,बी के दूबे, समाजसेवी रविंद्र मिश्रा, प्रोफेसर अनिल पांडे, पंडित संतोष मिश्रा, सुशील कुमार दुबे, श्रीकांत उपाध्याय, आनंद पाठक, महेश पाठक, हरहर उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, ओंकार मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, रविंद्र त्रिपाठी पप्पू, इंद्रभान सिंह, वीरेंद्र दुबे, प्राध्यापक त्रिभुवन दुबे, कमला प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, अशोक जागिड़ सभी ने धार्मिक गीतों की धुन पर डांस किया। अंत में महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *