जौनपुर। कॉन्टैक्ट फार्मिंग यानी अनुंबध खेती पर अब किसानों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विश्वास को जीतने का काम कर रही है जौनपुर की बाबा बायोटेक एण्ड रिसर्च सेंटर (BBRC) ने लगातार कई वर्षो से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के द्वारा स्थानीय किसानों की कृषि को सजग बनाने का सपूर्ण रूप से प्रयास किया है। किसानों ने तकनीक और इस विधि से खेती कर अधिक उत्पादन ले रहे है, उन किसानों को बाबा बायोटेक एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा सम्मानित किया है। BBRC के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिको (Agronomist) को नियुक्त करके वास्तविक और आधुनिक विधि से कृषि उपज को बढ़ाती है, इसके साथ ही फसलों में वृद्धि,उच्च कोटि की फसल तथा, किसानों के स्थायी आय के श्रोत भी बढ़ते हैं, यही बाबा बायोटेक एण्ड रिसर्च सेंटर की प्रमुखता भी रही है।
BBRC ने अपने साथ कॉन्टैक्ट फार्मिंग के जरिये लगभग पिछले सात सालों से जुड़े किसानों को उचित उपहार देकर सम्मानित किया है, किसानों ने बताया की अनुबंध की खेती करने से उनके जीवन स्तर पर काफी बड़ा बदलाव आया है। बाबा बायोटेक एण्ड रिसर्च सेंटर के संस्थापक बृजेश यादव ने बताया की हम किसानों को खेती के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं जो न सिर्फ किसानों के लिए एक नया अवसर है, बल्कि जौनपुर को कृषि विकसित नगर बनाने मे भी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा की हम किसानों को हर तकनीक से अवगत करवाते हैं, किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से लगातार उन्नति कर रहे हैं। किसानों की आय बढ़ना ही हमारे लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *