उत्तर भारतीय संघ ने किया मेधावी बच्चों को पुरस्कृत

मुंबई। आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं बस आपको यह याद रखना है कि चाहे जितनी मुश्किलें आ जाए आपको कभी भी हार नहीं मानना है और उनका डटकर सामना करना है। उत्तर भारतीय संघ द्वारा संस्था के संस्थापक तथा पूर्व महामंत्री स्व. बांकेराम तिवारी की 36 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को असल्फा स्थित हिंदी बाल विद्या मंदिर में आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने उपरोक्त बातें कही। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आज के युग में लोग माता -पिता के निधन के पांच -छह साल बाद उन्हें भूल जाते हैं लेकिन स्व बांकेराम तिवारी ने समाज के लिए जो काम किया है उसके लिए उन्हें संघ आज भी याद कर रहा है और आगे भी करेगा।संतोष सिंह ने समाज के बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर भारतीय समाज के मेधावी बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी रिया राजेश गुप्ता को 51 हजार रुपए, द्वितीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी सुजीत अशोक पांडे को 31 हजार रुपए तथा तृतीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी मुस्कान बानो इदरीश को 21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी ने स्व बांकेराम की तिवारी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि हिंदी बाल विद्या मंदिर की नींव स्व तिवारी ने रखी थी लेकिन उसे आगे बढ़ाने का कार्य संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व आर.एन.सिंह ने किया उन्होंने कहा कि आर.एन सिंह समाज के शिखर पुरुष थे जिनके कारण आज संघ का नाम ऊँचा हो रहा है.संघ के मौजूदा अध्यक्ष संतोष सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कि आर.एन सिंह के विकास कार्यो को वे आगे बढ़ा रहे है.इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव देवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, विनोद मिश्रा, चंद्रभान सिंह, डॉ. शिवश्याम तिवारी, राजेश सिंह, संजू सिंह, श्रीनिवास तिवारी विद्रोही, प्रहलाद पांडे, रामनयन शर्मा, पूर्व महामंत्री शिवदत्त सिंह, मुख्याध्यापिका (माध्यमिक) प्रिया संजू सिंह, उप मुख्याध्यापक रमेश मिश्रा, मुख्याध्यापिका (प्राथमिक) मीना सिंह, पर्यवेक्षक अशोक शिंदे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *